Posts

Showing posts from October, 2016

मानव देह की महिमा

श्री राधे--( मानव देह की महिमा) ★ किसी वस्तु की महिमा पता चल जाये तो मनुष्य की उसमे प्रीति बढ जाती है- उदाहरण के लिए जैसे मान लो कहीं पारसमणि पडी हो ओर मनुष्य उसे साधारण पत्थर समझकर उसको महत्व ना दे तो उसकी पारसमणि मे प्रीति नही होगी ओर अगर कोई दुसरा व्यक्ति आकर उसे ये बोल दे की ये पत्थर नही पारसमणि है तो उस व्यक्ति की दृष्टि बदल जाती है ओर फिर वो पारसमणि के प्रति आकर्षित हो जाता है --यानि जब तक पारसमणि के विषय मे ज्ञान नही था तब तक पारसमणि के प्रति उसका आकर्षण नही था लेकिन जब पारसमणि की महिमा पता चली तो आकर्षण हो गया-- उसी प्रकार से मनुष्य ईस मानव देह को सामान्य समझकर ईसको महत्व नही देता ओर थोडा सा दूख आने पर ईस देह को खत्म करने चल पडता है-- लेकिन अगर मानव ये जान ले की ईस मानव देह की क्या महिमा है तो मनुष्य कभी भी ईसको नष्ट करने के विषय मे नही सोचेगा-- ईसलिए ईस देह की महिमा को जानना बहुत अनिवार्य है-- भागवत के प्रति श्रद्धा बढे ईसलिए पहले माहात्म सुनाया जाता है उसी प्रकार ईस देह की महिमा जानने पर मनुष्य ईस देह का फिर सदुपयोग करने लगता है-- पुज्य गुरुदेव मानव देह की महिमा को बताते ह...

श्रीश्री युगलसरकार का दिव्य प्रेम कैसे प्राप्त हो ?

Image
दिव्य प्रेम राज्य की साधना का आरम्भ कैसे होता है ❓ दम्भ, द्रोह, द्वेष, काम, लोभ और विषयासक्ति के त्याग से ही इस प्रेम मार्ग की साधना आरम्भ होती है । जिन महापुरुषो में दम्भादि छः दोष है और जो विषयो में आसक्त है अर्थात जिनका मन सुंदर रूप, बढ़िया स्वादिष्ट पदार्थ, मनोहर गंध, कोमल स्पर्श और सुरीले गायन पर रीझा रहता है, वे इस मार्ग पर नही चल सकते । त्यागी विरागी महज्जन ही इस प्रेमपथ के पथिक हो सकते है; क्योकि इस उपासना में दिव्य प्रेमराज्य में प्रवेश करना पड़ता है और वहा बिना गोपी भा व को प्राप्त किये किसी का प्रवेश हो नही सकता । एवं गोपी भाव की प्राप्ति विषयासक्त पुरुष को कदापि होनी सम्भव नही । जो विषय लोलुप भी है और अपने को श्री राधाकृष्ण का प्रेमी बतलाते है, वे या तो स्वयम् धोखे में है अथवा जान या अनजान में जगत को धोखा देना चाहते है । उपर्युक्त छः दोषो से बचकर और विषयासक्ति को त्यागकर निम्नलिखित रूप में साधना करनी चाहिये: 1) अपने को श्री राधा जी की अनुचरियो में एक तुच्छ अनुचरी मानना । 2) श्री राधा जी की सेविकाओ की सेवा में ही अपना परम् कल्याण समझना । 3) सदा यही भावना करते ...

माधुर्य रस भाव

Copied From :   https://www.facebook.com/shree.radha.vijyate.namah/videos/1785671848350402/ माधुर्य-रस में स्वकीया परकीया भाव भगवत सम्बन्धी रसो में प्रधान पाँच रस होते है- "शांत", "दास्य", "सख्य", "वात्सल्य" और "माधुर्य". इसमें सबसे श्रेष्ठ माधुर्य भाव है . माधुर्य भाव के दो प्रकार होते है - "स्वकीया-भाव" और "परकीया-भाव". 1.स्वकीया-भाव- अपनी स्त्री के साथ विवाहित पति का जो प्रेम होता है उसे स्वकीया भाव कहते है. 2. परकीया-भाव - किसी अन्य स्त्री के साथ जो परपुरुष का प्रेम सम्बन्ध होता है उसे परकीया भाव कहते है. लौकिक (सांसारिक प्रेम ) में इन्द्रिय सुख की प्रधानता होने के कारण परकीया-भाव, पाप है, घृणित है. अतः सर्वथा त्याज्य है.क्योकि लौकिक परकीया भाव में अंग-संग की घृणित कामना है. परन्तु भागवत प्रेम के दिव्य कान्तभाव में, परकीयाभाव स्वकीया-भाव से कही श्रेष्ठ है. क्योकि इसमें अंग-संग या इन्दिय सुख की कोई आकांक्षा नहीं है. स्वकीया में, पतिव्रता पत्नी अपना नाम, गोत्र, मन, प्राण, धन, धर्म, लोक, परलोक, सभी कुछ...

The Place of Women in the Bhakti Movement

Image
Copied from:  https://www.jiva.org/the-place-of-women-in-the-bhakti-movement/ Question:   I personally appreciate the role of women within the bhakti  movement in general and within the Vaiṣṇavism in particular. But sometimes I wonder where is the living spirit of Jāhnavā Mātā, now? Currently, who is the most representative gurvī  in Gauḍīya Vaiṣṇavism? Answer:  Why limit this question only to Jāhnavā Mātā? Where is the living spirit of Nityananda? Give me a living example. Go and see in the temple who is doing more service, the women or the men. There you will see the living spirit of Jāhnavā Mātā. Question:  I don’t think there is any Gauḍīya Vaiṣṇava branch striving to investigate, remember or revive her legacy.  How does the figure of a sublime female leader disappear without leaving clear traces of her passage through this world? Is it fate that Vaiṣṇavism will be marked only by the fevered male preaching from now on? Is there any fema...

Are women less intelligent ?

Image
Copied from: https://www.jiva.org/women-in-vedic-culture/ Question:  Are women less intelligent? Answer:  This is a vague question, I must say.  Intelligence is multifaceted; there are various types of intelligence. According to Howard Gardner, Professor of Education at Harvard University, there are nine types of intelligence. Similarly, according to Steven Rudolph of Jiva Institute, there are eight types of intelligence. Somebody may be highly intelligent in one area but have medium intelligences in another. The whole idea of an intelligent person having a high IQ is very misleading. IQ testing is mainly related to mathematics and calculation. One could be intelligent in business, music or interpersonal relation but not have a very high IQ. I know many examples from my friends in college who had high IQ, were very good at studies, got a good job, and made a lot of money, but their personal lives are very miserable – broken families and taking to drugs. Wou...

How to wear tulasi (Kanti) mala

Image
Copied from: https://www.facebook.com/krishnaandbhagavadgita/posts/1255269821170758:0 How to wear tulasi (Kanti) mala and the manthras and rules associated with that? COUNSELLING: Dear Prabhuji, Please explain to us how to wear tulsi mala , what are the process and mantra to be chanted while wearing tulsi mala first time. thank you hare krishna” REPLY: Tulasi mala (Kanti mala) is usually worn by initiated devotees. However, those un-initiated devotees who are chanting Maha Manthra and are following four regulative principles for a certain period, say about 6 months atleast, may also wear tulasi mala around neck. Since tulasi is absolutely pure, our physical and mental purity is must while wearing tulasi mala. Wearing Tulasi mala indicates our surrender level to Lord Krishna and our following the devotional rules. Remember: After wearing tulasi mala one should 1. Follow four regulative principles such as No meat, No gambling, No intoxications, and no illicit se...