Posts

Showing posts from April, 2018

is devotion only for sentimentalists ?

*क्या भक्ति मार्ग केवल भावुक लोगों के लिए ही है?* भक्ति मार्ग तो सभी के लिए है, इस मार्ग में सभी अायु, सभी स्तर के लोग खुशी – खुशी भाग लेकर सफलता पूर्वक भगवान् तक पहुँच सकते हैं। हाँ यह बात सत्य है कि भक्ति के मार्ग में भावनाअों की बहुत अावश्यता होती है लेकिन यह कहना ठीक नहीं होगा कि यह केवल भावुक लोगों के लिए है। भक्ति मार्ग तो भगवान् की कृपा को अपने जीवन में अाकर्षित करने की पद्धति है, अौर वह किसी से भी की जा सकती है चाहे वह पाँच साल का छोटा बालक हो या कोई वैज्ञानिक या कोई गृहणी अौर या कोई योद्धा। भक्ति मार्ग में हमें हमारी क्षमताअों के अनुसार भगवान् की सेवा हमारी प्रेमभरी भावनाअों के साथ करनी होती है, उसमें भौतिक क्षमताअों या योग्यताएँ बीच में नहीं अाती। जब भगवान् राम लंका पहुँचने के लिए समुद्र पर पुल के निर्माण को निर्देशित कर रहे थे उस समय हनुमानजी बड़े – बड़े पत्थर ला रहे थे अौर एक छोटी सी गिलहरी छोटे – छोटे कंकड़ द्वारा अपना योगदान बड़ी ही कृतज्ञता अौर प्रेम से कर रही थी। भगवान् दोनों की सेवाअों से समान रूप से ही प्रसन्न थे। भक्ति योग में तो सभी कुछ अा जाता है क्योंकि भगवान् हमार...